गाजीपुर: नारी बिना श्रृष्टि अधूरी- सविता सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शास्त्रीनगर स्थित समर्पण संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका सविता सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों और कब मनाया जाता है इसके बारे में बताया। उन्होने कहा कि यह दिवस 1909 में मनाया गया था लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने 8 मार्च 1975 से मनाना शुरु किया था। सविता सिंह ने कहा कि नारी के बिना श्रृष्टि अधूरी है। महिला दिवस तभी सार्थक होगा जब पुरुष अपनी सोच बदल लें। इस बार महिला दिवस पर पुरुषों के बात हो ताकि पुरुष अपनी सोच नजरिया में बदलाव हो। जिस प्रकार कहा जाता है कि लड़की को शिक्षित हो जाने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है उसी प्रकार हम बालक को भी महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की शिक्षा देने से उन पुरुषों का और उस समाज का निर्माण होगा जो कि स्त्रीन के प्रति संवेदनशील होगा। इस मौके पर ललिमा सिंह, कुसुमलता गुप्ता, नाजिया बेगम, तारा पांडेय, रुचि सिंह, कमलेश देवी आदि लोग उपस्थित थीं।