गाजीपुर सदर तहसील समाधान दिवस: 114 आवेदन पत्रों में 9 का हुआ निस्तारण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 126 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 114 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें मौके पर 09 का निस्तारण किया गया। सेवराई तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें कोई निस्तारण नही हुआ,। जमानियां तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुहम्मदाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 115 आवेदन पत्रों में 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 40 आवेदन पत्रो में 01 का निस्तारण हुआ तथा तहसील जखनियां में उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता में 85 आवेदन पत्रो में 02 का निस्तारण किया गया। सम्पुर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर मे राजस्व, विद्युत, चकबन्दी, राशनकार्ड, नगर पालिका, नलकूप, समाज कल्याण के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील दिवस मे आये प्रकरण को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर सूचित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एस0पी0 सिटी , उपजिलाधिकारी सैदपुर , मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य, एस0ओ0सी0 एस0के0 शुक्ला, एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थि थें।