गाजीपुर: पूर्व मंत्री पर मुकदमा, सियासी पारा गरम: पूर्व पर्यटन मंत्री को जेल भेजने के प्रयास में है सत्ताधारी पार्टी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुराने घटना को भाजपा द्वारा नये रंग देकर पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह को घेरने की कवायद की चर्चा जिले में जोरों पर है। इस घटना में पुलिस ने गहमर थाने में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, अनिल सिंह व जावेद खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 447, 341, 354 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरु कर दी है। सूत्रों के अनुसार सत्ताधारी पार्टी चाहती है कि हर हालत में मंत्री की गिरफ्तारी हो। अधिवक्ताओं का कहना है कि पूर्व मंत्री को संबंधित धाराओं में पूर्व मंत्री अदालत में आकर जमानत कराना पड़ेगा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सियासी पारा गरम है। जहां एक तरफ भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि वह अन्याय के खिलाफ जंग लड़ेगी दूसरी तरफ सपा इसको साजिश करार दिया है। ज्ञातव्य है कि दो साल पहले सेवराई में चकरोड बनाने के प्रकरण पर वशिष्ठ नारायण सिंह से विवाद हो गया। वशिष्ठ नारायण सिंह ने तत्काल में न्याय के लिए कई जगहों पर गुहार लगाया लेकिन सत्ता के दबाव में उन्हे न्याय नही मिला। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा विधायक सुनीता सिंह के प्रयास से डीजीपी के निर्देश पर गहमर थाने में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।