Today Breaking News

गाजीपुर: करें राष्ट्र निर्माण बनाये मिट्टी से अब सोना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनिया स्थानीय श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन इकाइयों के विशेष शिविर के शिविरार्थियों ने रविवार को जखनिया क्षेत्र में शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त कर राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई। ‘करे राष्ट्र निर्माण बनाये मिट्टी से अब सोना’ गीत गाते हुए 150 शिविरार्थियों ने जखनिया रेलवे स्टेशन स्थित शहीद राम उग्रह पांडेय की प्रतिमा व परिसर की साफ सफाई की जिस पर ग्राम प्रधान पति इन्द्रसेन सिंह तथा महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह द्वारा माल्यार्पण किया गया। शिविरार्थियों द्वारा 6 किलोमीटर मार्च पास्ट के माध्यम से अनेकानेक सामाजिक समस्याओं यथा नशा, दहेज, अशिक्षा, तथा गंदगी उन्मूलन हेतु जान जागरूकता फैलाई गई। 

स्टेशन परिसर में आयोजित वौद्धिकी की अध्यक्षता स्टेशन मास्टर जखनिया ने किया । शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए इन्द्रसेन सिंह ने कहा कि नए राष्ट्र के निर्माण में युवा स्वयंसेवक अपनी भूमिका का निर्वहन तभी कर सकते हैं जब कि उन्हें अपने राष्ट्र के गौरवपूर्ण अतीत का गौरव बोध हो,शहीद राम उग्रह पांडेय जैसी अमर आत्माये भावी भारत के निर्माण में प्रेरणा स्रोत हो सकती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम अपनी अमर आत्माओ के प्रेरणास्पद जीवनमूल्यों को नई पीढ़ी को अंतरित किया जा सकता है। 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम आनंद चौबे के निर्देशन में आयोजित आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार सिंह गौतम ने तथा आभार ज्ञापन डॉ धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने किया । डॉ सेनापति शुक्ल की उपस्थिति में आयोजित जागरण अभियान में शिविरार्थी छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
'