गाजीपुर: लोगों को जागरुक करने के लिए निकाली गयी मानवाधिकर रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विश्व मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार संगठन ने अनोखी पहल करते हुए जनपद की जनता को मानवाधिकार के बारे में अवगत कराने के लिए पंपलेट एवं जागरुकता मानवाधिकार रैली निकाली। यह रैली नखास से निकालते हुए मिश्रबाजार चौराहे समाप्त हुआ।
जिलाध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि मानवाधिकार मूल रुप से वह अधिकार है जो प्रत्येक व्यक्ति को इंसान होने कें कारण मिलता है। यह नगरपालिका से लेकर अंतर्राष्टीय कानून तक कानूनी अधिकार के रुप में संरक्षित है। इस रैली को सीओ सिटी हृदयानंद सिंह व कोतवाली प्रभारी नसीम अख्तर ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाना रवाना किया।
रैली में मुख्य रुप से संगठन के विनय तिवारी, संदीप अग्रहरी, अमित अग्रहरी, संजय वर्मा, दिलीप अग्रहरी, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष इसरार अहमद एवं आफताब अहमद, हिमांशु राय, मनोज, निरंजन, अनिल विश्वकर्मा, सुनील यादव, राकेश शर्मा, लालजी वर्मा, शुभम, शिव वर्मा आदि लोग शामिल थे।