Today Breaking News

गाजीपुर: चेयरमैन भले बसपा का पर सपा का बोर्ड में बहुतमतः सुभाष पासी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर सपा विधायक सुभाष पासी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि यह ठीक है कि चेयरमैन की कुर्सी बसपा के खाते में गई है लेकिन बोर्ड में बहुमत सपा का है। इससे साफ है कि सैदपुर नगर के लोगों ने सपा पर भरोसा जाताया है। 

गाजीपुर न्यूज़ से बातचीत में श्री पासी ने कहा कि बोर्ड में कुल 15 में छह सभासद सपा के जीते हैं। इसके अलावा चार निर्दल भी सपा दिल, मिजाज से सपा से ही जुड़े हैं। हालांकि उन्हें इस बात का भी मलाल है सैदपुर नगर पंचायत के चुनाव में सपा का कोई दूसरा बड़ा नेता अभियान में शिरकत नहीं किया। यहां का पार्टी का चुनाव अभियान अकेले उन पर छोड़ दिया गया। 

परिणाम रहा कि एक अति दलित बिरादरी का वोट सपा से बिदका। उन्होंने कहा कि पूर्व की नगर पंचायत में विकास के नाम पर करोड़ों रुपये के घपले हुए हैं। उसकी जांच चल रही है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वह खुद नगर पंचायत के विकास के कामों में जुटेंगे। इसमें बोर्ड में सपा का बहुमत काम आएगा।
 
 '