Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रेन से गिरकर युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार त्रिपुरा के केला निवासी संतोष डेह 40 वर्ष अपनी पत्‍नी जया के साथ मुगलसराय स्‍टेशन से ट्रेन पकड़कर घर जा रहा था। गलती से संतोष दूसरे बोगी में चढ गया। दिलदानगर स्‍टेशन पर ट्रेन रूकते ही संतोष अपने बोगी में अभी चढ़ ही रहा था कि ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया और संतोष ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। यह घटना देखकर पत्‍नी जया शोर मचाने लगी तो यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जया अपने बच्‍चे के साथ ट्रेन से उतर गयी और ट्रेन रवाना हो गयी। वहीं जया का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कज्‍बे मे लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

 
 '