गाजीपुर: बीज विधायन संयत्र किसानों के लिए होगा लाभकारी- डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कृषि विज्ञान केन्द्र, पीजी कालेज में नवनिर्मित्त ‘‘सीड प्रोसेसिंग यूनिट-बीज विधायन संयंत्र’’ का परीक्षण जिलाधिकारी के. बालाजी की उपस्थिति एवं केन्द्र के चेयरमैन राजेश्वर प्रसाद सिंह की दिशा निर्देशन में किया गया। बीज विधायन संयंत्र के लिए आवश्यक अनुदान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई0सी0ए0आर0), नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस बीज विधायन संयंत्र से अच्छी बीज किसानों को उपलब्ध होगी, जिससे किसानों के उत्पादन में वृद्धि के होगी। साथ ही यह संयंत्र किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर इलाहाबाद बैंक के पूर्व प्रबंधक बी0एन0राय, पी0जी0 कालेज संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ0 राजनारायण सिंह, डॉ0 धनंजय सिंह, डॉ0 एसपी श्रीवास्तव एवं केन्द्र के सीनियर साइंटिस्ट एण्ड हेड डॉ0 दिनेश सिंह सहित वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।