Today Breaking News

गाजीपुर: जबतक सरकार हमारी मांगे मान नहीं लेती तबतक चलेगा आंदोलन- चंद्रप्रभा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का 48वें दिन धरना यथावत विकास भवन में चलता रहा। 3 दिनों से क्रमिक अनशन में बुद्धवार को कासिमाबाद ब्लाक का अनशन चला। इस अनशन में ब्लाक अध्यक्ष निर्मला सिंह, रामप्यारी सिंह, इंदिरा सिंह, सुमन यादव, मीना सिंह, चंपा राजभर, ललिता यादव, चेतना, लालमुनि मद्धेशिया कुल 10 कार्यकत्रियाँ अनशन पर बैठी थी। 

इस अनशन का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्र प्रभा सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि सरकार हमारी मांग मान नहीं लेती है। भावरकोल से जिला महासचिव आशा जायसवाल के प्रस्ताव को मानते हुए भावरकोल ब्लॉक संरक्षक जय प्रकाश राय को तथा सदर ब्लाक संरक्षक के पद पर अखिलेश यादव को आज कार्यकत्रियो ने मनोनीत कर दिया और जिला अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष शीला तिवारी के परामर्श पर इन लोगों को आज से कार्य भार सौंप दिया। इसकी संस्तुति जिला अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया है। 

वाराणसी मंडल संरक्षक जे0सी0 तिवारी ने विनय कुमार पांडे को प्रदेश नेतृत्व से परामर्श लेकर मंडल उप संरक्षक मनोनीत कर दिया है जिसकी संस्तुति मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस धरने को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक अमरनाथ दुबे, राजेश कुमार एडवोकेट, तिलकू कुशवाहा तथा विनय पांडे ने अपने संयुक्त बयान में जिले के प्रत्येक ब्लाकों के परियोजना अधिकारियों को यह चेताया कि हमारी आंगनवाड़ी बहनों को प्रताड़ित व परेशान न किया जाए व पोषाहार लेने का दबाव न बनाया जाए। 

साथ ही विभागीय कार्य भी दबाव बनाकर न लिया जाए अन्यथा संघ विवश होकर प्रत्येक ब्लाकों पर अधिकारियों समेत कार्यालयों में तालाबंदी का कार्य करेगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। रुबीना बेगम ने कहा कि हमारी लड़ाई 15,000 और 10000 की है। हमें हमारी मांग को पशु आहार का लालच देकर न तोड़ा जाए अन्यथा इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। और जिस ब्लॉक पर ऐसा होता है तो उस ब्लॉक का घेराव कर पोषाहार फूंक दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस धरने में लाची देवी ने सदर परियोजना की कार्यकत्रियो का संचालन किया। जिसमें तारा आर्यन, कुसुम देवी, पुष्पा तिवारी, पुष्पा पांडे, अतिसुंदरी, अर्चना, मीना, मंजू सिंह, उषा चौबे आदि सैकड़ों कार्यकत्रिया उपस्थित रही।

'