Today Breaking News

गाजीपुर: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के आड़ में गोरख धंधा करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया है कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नगद प्रोत्साहन के नाम पर फार्म वितरीत कर रहें हैं। इस योजना को भारत सरकार की ओर से व्यक्तिगत, नगद हस्तान्तरित घटक के लिए कोई प्राविधान नही है। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सामाजिक व्यवस्था में बेटियों के प्रति रूढ़ीवादी मानसिकता बदलना पीसीपीएनडीटी अधिनियम को सख्ती से लागू करना और बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। 

यह एक अत्यन्त गम्भीर मसला है और इस प्रकार की घटना यदि संज्ञान में आ रही है तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करायें। इस प्रकार के फार्मों का वितरण पूरी तरह से अवैध है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत नगद प्रोत्साहन के रूप में जुड़ा हुआ नही है।

'