Today Breaking News

गाजीपुर: जमानियां में बसपा का कब्जा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां नगर पालिका परिषद में गैर अधिकृत सूचना के मुताबिक चेयरमैन पद पर बसपा कब्जा जमाई है। यह पहला मौका है जब यह कुर्सी उसके खाते में आई है। पार्टी उम्मीदवार एहसान जफर को कुल तीन हजार 306 वोट मिले। दूसरे स्थान पर भाजपा के संतोष कुमार वर्मा रहे। उन्हें दो हजार 879 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहना पड़ा है। पूर्व चेयरमैन और निर्दल उम्मीदवार अनिल गुप्त दो हजार 780 वोट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
'