Today Breaking News

गाजीपुर: नगर पंचायत सैदपुर पर बसपा का कब्जा


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पंचायत सैदपुर में बसपा के प्रत्‍याशी सरि‍ता सोनकर भाजपा के प्रत्‍याशी अनिता बर्नवाल को 879 मतों से पराजित कर दिया।  मतगणना के अनुसार सैदपुर अध्‍यक्ष पद के लिए बसपा प्रत्‍याशी सरिता सोनकर 4126 मत, भाजपा प्रत्‍याशी अनिता बर्नवाल को 3247 मत, सपा प्रत्‍याशी सुषमा सोनकर को 2860 मत, कांग्रेस प्रत्‍याशी शीला सोनकर को 1710 मत मिलें। 

नगर पंचायत के 15 वार्डो में 6 सपा, बसपा शून्‍य, भाजपा 5, कांग्रेस 2 तथा निर्दल 2 सभासद प्रत्‍याशियो की जीत हुई। वार्ड नं. 1 से सपा से मंजू, वार्ड नं. 2 से भाजपा प्रत्‍याशी धनपति देवी, वार्ड नं. तीन से निर्दल अरबिंद सोनकर, वार्ड नं. चार से सपा के रामदुलार, वार्ड नं. पांच से भाजपा के चंदन, वार्ड नं. 6 से सपा के मोहसिन खांन, वार्ड नं. सात से भाजपा की मजू देवी, वार्ड नं. आठ कांग्रेस से आलोक कुमार, वार्ड नं. 9 से कांग्रेस से राजकुमार, वार्ड नं. 10 निर्दल हिमांशू, वार्ड नं. 11 से सरित देवी निर्दल, वार्ड 12 से सपा के दिनेश, वार्ड नं. 13 से सपा के सुनील, वार्ड नं. 14 से बीजेपी के बृजेश जायसवाल, वार्ड नं. 15 से सपा के रेनू निशाद को सभासद पद के लिए विजयी घोषित किया गया है।

'