गाजीपुर: सादात से भाजपा ने लहराया जीत का परचम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पंचायत सादात से भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। सादात नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी प्रमिला यादव पत्नी राजनाथ यादव हैट्रिक बनाई है। उन्होंने फिर अपनी जीत दर्ज कराई है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा की सुमन यादव को 196 वोटों से पराजित किया। उनको कुल दो हजार 231 जबकि सपा की सुमन को दो हजार 35 मत मिले। भाजपा मालूम हो कि प्रमिला यादव के पति राजनाथ यादव वर्ष 2006 से 2012 तक चेयरमैन थे।