गाजीपुर: दो साल के अंदर जिले के हर घरों में होगा बिजली का कनेक्शन- चंचल सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर बिजली योजना कैंप रामपुर का शुभारंभ रविवार को एमएलसी चंचल सिंह ने किया। एमएलसी चंचल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जिले के हर घर में बिजली देने के लिए संकल्पित है। जिले में 316052 घरों में अभी तक बिजली का कनेक्शन नही है।
सन् 2018 तक इन सभी घरों में बिजली का मीटर लगाकर कनेक्शन दे दिया जायेगा। जिसका शुभारंभ आज हो रहा है। आज पूरे जिले में 55 गांवों में कैंप लगाकर 6025 लोगों को कनेक्शन दे दिया जायेगा। उन्होने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि जनपद के लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आरआर प्रसाद, पप्पू सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थें।