गाजीपुर: अपराधियों से निपटने के लिए महिलाओं व छात्राओं को होना पड़ेगा जागरुक- निधी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को लुदर्स कानवेंट इंटर कालेज में छात्राओं को अपने आप की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी। जिसमे मुख्य रुप से कोतवाली के उप निरीक्षक निधी गुप्ता ने छात्रा को बताया कि अपनी बात खुलकर बाले, अगर रास्ते में कोई भी छेड़खानी या कुछ करता है तो हेल्पलाईन 100, 1090 पर तुरंत फोन करें।
सूचना देने वाली पीडि़ता का नाम व फोटो गोपनीय रखा जायेगा। उन्होने कहा कि नारी शक्ति सुरक्षा के लिए शासन की ओर से हेल्पलाईन भी स्थापित की गयी है। समाज के प्रत्येक महिलाओं व छात्राओं को अपराधियों से निपटने के लिए जागरुक होना पड़ेगा। छात्रों को अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वह सबसे अपने परिवार वालों को खुलकर बतायें, कोई बात न छिपाये।
इस मौके पर सीओ सिटी हृदयानंद सिंह, शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थें। प्राधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा ने सभी आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।