Today Breaking News

गाजीपुर जंगीपुर में भी बसपा आगे, भाजपा बहुत पीछे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर नगर पंचायत के चुनाव में वोटों की गिनती के पहले चरण में चेयरमैन पद पर पड़े वोटों का अधिकृत आंकड़ा मिला है। उसमें बसपा की अधिकृत उम्मीदवार जुलेखा बेगम पत्नी आलमगीर कुल 322 वोट लेकर सबसे आगे हैं जबकि  दूसरे नंबर पर सपा की बागी उम्मीदवार विजय लक्ष्मी पत्नी लालजी गुप्त 266६ वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

उनके अलावा भाजपा की शैल कुमारी पत्नी अमरनाथ मात्र 35 वोट हासिल की हैं। अलबत्ता,  बसपा की बागी उम्मीदवार फातिमा पत्नी स्व,आश मुहम्मद 255, महबूब निशा 45, ऊषा पत्नी सखीचंद 233, किरण शून्य, तारा 29, ममता छह और निर्वतमान चेयरमैन सत्यनारायण गुप्त की पत्नी मीना 244 वोट बटोरी हैं।
'