Today Breaking News

गाजीपुर नगर पालिका: तीसरे चक्र भी बसपा की बढ़त बरकरार, अंतर हुआ कम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तीसरे चक्र की गिनती के उपरांत गाजीपुर नगरपालिका से बीजेपी की सरिता अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा की सफरुन निशा से 461मतों से पीछे चल रही है। उनको कुल 8828 मत, बसपा की सफरुन निशा को 9287 मत और सपा की प्रेमा सिंह को 8284 मत प्राप्त हुए है।

तीसरे चक्र में मिले कुल मत-

बीजेपी- सरिता अग्रवाल- 3219

बसपा- सफरुन निशा- 2687

सपा- प्रेमा सिंह- 2719
'