गाजीपुरः चौथे राउंड में भाजपा ने बनाई बढ़त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के लिए चौथे राउंड की मतगणना में भाजपा की सरिता अग्रवाल पत्नी विनोद अग्रवाल ने बढ़त बना ली। उनके खाते में कुल 12 हजार 211 वोट गिने गए हैं जबकि बसपा उम्मीदवार शफरुन निशा पत्नी शरीफ राइनी खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गई हैं। उन्हें 11 हजार 450 वोट हासिल हुए हैं। उधर सपा उम्मीदवार प्रेमा सिंह दस हजार 548 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।