गाजीपुरः तीसरा राउंड भी बसपा के नाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के लिए तीसरे राउंड की मतगणना भी बसपा के ही नाम रही। पार्टी उम्मीदवार शफरुन निशा पत्नी शरीफ राइनी नौ हजार 289 वोट लेकर सबसे ऊपर चल रही हैं। भाजपा की सरिता अग्रवाल पत्नी विनोद अग्रवाल की झोली में आठ हजार 908 वोट गिने गए हैं। उधर सपा उम्मीदवार प्रेमा सिंह आठ हजार 145 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।