Today Breaking News

गाजीपुर: चौथे चक्र में फिसली बसपा, भाजपा 673 मतों से आगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर चौथे चक्र की गिनती के उपरांत बसपा की सफरुन निशा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की सरिता अग्रवाल से 673 मतों से पिछड़ गई है। जबकि सपा तीसरे नंबर पर है। चौथे चक्र के उपरांत बीजेपी की सरिता अग्रवाल को कुल- 12121 मत, बसपा की सफरुन निशा को 11448 और सपा की प्रेमा सिंह को 10445मत मिले है। चौथे चक्र में मिले कुल मत-

बीजेपी सरिता अग्रवाल- 2403

बसपा सफरुन निशा- 2161

सपा प्रेमा सिंह- 2403
'