गाजीपुर जंगीपुरः सपा की बागी विजय लक्ष्मी की निर्णायक बढ़त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर नगर पंचायत के चुनाव में वोटों की गिनती के तीसरे चरण में चेयरमैन पद पर पड़े वोटों का अधिकृत आंकड़ा मिला है। उसमें सपा की बागी उम्मीदवार विजय लक्ष्मी पत्नी लालजी गुप्त निर्णायक बढ़त बना चुकी हैं। उन्हें कुल एक हजार 526 वोट मिले हैं जबकि बसपा की अधिकृत उम्मीदवार जुलेखा बेगम पत्नी आलमगीर 714 वोट प्राप्त की हैं। उनके अलावा भाजपा की शैल कुमारी पत्नी अमरनाथ मात्र 187 वोट हासिल की हैं। अलबत्ता, बसपा की बागी उम्मीदवार फातिमा पत्नी स्व. आश मुहम्मद 514, महबूब निशा 66, ऊषा पत्नी सखीचंद 524, किरण शून्य, तारा 41, ममता 21 और निर्वतमान चेयरमैन सत्यनारायण गुप्त की पत्नी मीना 856 वोट बटोरी हैं।