गाजीपुर: पहली महिला चेयरमैन की हैसियत से सरिता अग्रवाल ने ली शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका गाजीपुर की पहली महिला की हैसियत से सरिता अग्रवाल ने मंगलवार की शाम ढाई बजे पद की शपथ लीं। उनके साथ ही सभी 25 नवनिर्वाचित सभासदों ने को भी डीएम के बालाजी ने शपथ दिलाई। इस पल के गवाह बने राजनीतिक, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों सहित हजारों लोग। शपथ के साथ ही समारोह स्थल जलकल परिसर पटाखे और जयश्री राम, हर-हर महादेव के नारे से गूंज ऊंठा।
समारोह शुरू होने से पहले ही स्थल पर लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। समय से पूर्व सरिता अग्रवाल भी मंच पर पहुंच गई थीं। उनका चेहरा आत्मविश्वास से लवरेज था। अंदाज था एक सधे राजनीतिक की तरह। एक सधे प्रशासक की तरह। शपथ के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में भी उन्होंने हाउस टैक्स की विसंगतियों को दूर करने का अपना मुख्य वादा दोहराया। अन्य मुहल्लों, गलियों में लाइट, पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति की बात भी वह कहीं। इस मौके पर सरिता अग्रवाल के पति पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल अपनी उपलब्धियों का बखान करना नहीं भूले।
कहे कि उनके कार्यकाल में विरोधी पार्टी की सरकार थी। बराबर वह लंगड़ी मारती रही। बावजूद उन्होंने अपनी ओर से नगर के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। विकास कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी बरती गई। उसी का परिणाम रहा कि एक बार फिर गाजीपुर नगर के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया है।
मंच पर निर्वाचित सभासदों के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, यूपी कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा, सदर विधायक डॉ.संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रेल राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, संगठन प्रभारी नंदकिशोर पांडेय, नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, जमानियां विधायक प्रतिनिधि परीक्षित सिंह विराजमान थे। संचालन एडवोकेट जयसूर्य भट्ट ने किया।
समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय, उदय प्रताप सिंह, बाबूलाल बलवंत, जितेंद्र नाथ पांडेय, सच्चिदानंद राय चाचा, राजेश्वर सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव, अखिलेश सिंह, ब्रजेंद्र राय, निर्गुण केशरी, देवब्रत चौबे, गिरजाशंकर पांडेय, मारकंडेय सिंह, संतोष जायसवाल के अलावा शहर कांग्रेस अध्यक्ष शफीक अहदम, रविकांत राय, अजय सिंह, डॉ. व्यासमुनि राय, सिविल बार अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ एडवोकेट रणजीत सिंह, रामपूजन सिंह, शिक्षक नेता रामानुज सिंह, प्रमुख उद्यमी प्रदीप सिंह, राधेश्याम अग्रहरि, डॉ.यूसी राय, सरदार दर्शन सिंह, विनिता सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। चेयरमैन सरिता अग्रवाल के पिता रामप्रकाश अग्रवाल व माता तारा देवी वाराणसी से विशेष रूप से समारोह में पहुंची थीं। पुत्री सरिता ने उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।