गाजीपुर: महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना 45वें दिन क्रमिक अनशन के रुप में हुआ तब्दील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का धरना विकास भवन पर सोमवार को क्रमिक अनशन के रूप में तब्दील हो गया। आज करंडा ब्लाक की कार्यकत्रियों ने विकास भवन पर जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सिंह के नेतृत्व में क्रमिक अनशन किया। जिसमें अनशन पर संतरा देवी, निर्मला देवी, सविता सिंह, सीता सिंह, उमा सिंह, सोमवती देवी, प्रभावती, कुसुम देवी सहित आठ कार्यकत्रियां अनशन पर बैठी थी।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे जनपद में आज 45 वें दिन प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हमारा धरना क्रमिक अनशन के रूप में तब्दील हुआ है जिसे जिला कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि विकास भवन पर हमारा आंदोलन प्रत्येक दिन हर ब्लॉक का क्रमवार क्रमिक अनशन चलाया जाएगा।
जिसकी शुरुआत आज करंडा ब्लाक से हुई और कल मंगलवार को विकास भवन पर मरदह ब्लाक द्वारा अनशन किया जाएगा। धरने का संचालन करते हुए रुबीना बेगम तथा मीरा सिंह ने कहा कि हमारा 13 सूत्रीय मांगपत्र जब तक सरकार मान नहीं लेती है तब तक हमारा यह संघर्ष चलता रहेगा।
राजेश एडवोकेट ने कहा कि हम अब अपनी ताकत दिखाएंगे, आप लोग अपनी एकजुटता बनाए रखें। सभी ब्लॉकों पर धरना यथावत चलता रहेगा। आज धरने में मुख्य रूप से सितारा देवी, तिलकू कुशवाहा, मंजू सिंह, उषा चौबे, माया सिंह, प्रीतम कुशवाहा, अतिसुंदरी, शैल कुमारी, कंचन सिंह, राधिका देवी, सुमन समेत सैकड़ों कार्यकत्रियाँ मौजूद रही।