गाजीपुर दिलदारनगरः बसपा के बागी ने मारी बाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर बसपा के बागी अविनाश जायसवाल नेपाली ने जीत दर्ज कराई है।
वह बसपा समर्थित निर्वतमान चेयरमैन शेर अली राईनी भोलू को हरा कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा किए हैं। गैर अधिकृत जानकारी के मुताबिक नेपाली को एक हजार 809 वोट मिले जबकि भोलू एक हजार 393 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रह गए।