Today Breaking News

गाजीपुर: योगी सरकार ने दिया बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बढ़ाई कीमत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान का काम खत्म होने के बाद बिजली की दरों में 12 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग(यूपीईआरसी) के चेयरमैन एस के अग्रवाल ने लखनऊ में गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी। बताए कि बिल में 20 फीसद बढ़ोतरी का प्रस्ताव था लेकिन हमने सिर्फ 12 फीसदी बढ़ाया है। बढ़ी हुई दरें पहली अप्रैल से प्रभावी होंगी। बढ़ी दर शहरी तथा ग्रामीण इलाके में कॉर्मशियल, डोमेस्टिक पर लागू होगा।

इतना बढ़ा है रेट
गांवों में अनमीटर्ड कस्टमर को 300 रुपये फिक्स चार्ज देना होगा। अभी तक यह रेट 180 रुपये था।शहरी कस्टमर्स को 150 यूनिट तक 4.90 रुपये, 150-300 यूनिट तक 5.40 रूपये, 300-500 यूनिट 6.20 रुपये, 500 से ऊपर यूनिट 6.50 रुपये के साथ 100 रुपये फिक्स चार्ज देना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में मीटर वाले कस्टमर्स को 100 यूनिट तक तीन रुपये, 100 से 150 यूनिट तक 3.50 रुपये, 150 से 300 यूनिट तक 4.50 रुपये रुपए देने होंगे। 500 यूनिट के ऊपर होने पर 5.50 रुपये के हिसाब से देना होगा। 

वहीं फिक्स चार्ज 80 रुपये होगा। किसानों को सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली के लिए जहां एक हार्स पॉवर के हिसाब से 100 रुपये देने होते थे। अब उसके लिए 150 रुपये देने होंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा वक्त में एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। 2018-19 में यह संख्या बढ़कर चार करोड़ करने की तैयारी है। गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे करीब दो करोड़ उपभोक्ता बढ़ेंगे।
'