Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हो रहे परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुबह के समय ठंडी हवाओं के साथ लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है। जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही साथ रेल परिचालन पर भी इसका असर साफ दिखायी दिया। दिल्ली हावड़ा रुट पर अप व डाउन लाइनों में ट्रेनों के लेट होने से यात्री काफी परेशान रहे। जिसके कारण पुछताछ केंद्र पर यात्रियों कि काफी भीड़ लगी रही।

मंगलवार की सुबह हल्की फुल्की ठंड होने के कारण लोग अपने अपने घरो से देरी में निकले। ठंडी हवाओं के चलते लोगों सुबह से गर्म कपड़े पहने हुए निकले। वहीं सुबह से अच्छी खासी धूप निकली होने के कारण लोगों का ठंड का कोई खासा एहसास नहीं हुआ। पटना मुगलसराय रेल खण्ड मार्ग पर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनो के लेट ततीफ परिचालन से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलम्ब से चल रही है। अप में जोगबनी एक्सप्रेस 14 , डिब्रुगढ़ मेल 18, भागलपुर दादर एक्सप्रेस 1, मगध एक्सप्रेस 5, गरीब रथ एक्सप्रेस 3, तूफान एक्सप्रेस 4 घंटे लेट रही। वही डाउन में डिबरूगढ मेल 6 ,कुम्भ एक्सप्रेस 8, फरक्का एक्सप्रेस 3, अमृतसर मेल 7, घंटे देरी से चल रही थी। वहीं दो दिनो से पछुआ हवा चलने से कुछ ठंड मे इजाफा हुआ है।शाम होते ही लोग अपने घरों मे कैद हो जा रहे है और सुबह बहुत आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं।
'