Today Breaking News

गाजीपुर: 23 नवम्बर को मनाई जाएगी महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय की शहादत दिवस समारोह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां 23 नवम्बर शहादत दिवस को शहीद रामउग्रह पाण्डेय पार्क एमावंशी में पुष्पांजलि अर्पित कर जखनियां में स्वयंसेवी संस्था “मातृभूमि जखनियां” द्वारा कम्बल वितरण व स्वच्छता अभियान चलाकर जखनियाँ कसबे में साफ सफ़ाई कर श्रधांजलि दी जाएगी। 

जिसके तहत युवाओं द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को शहीद रामउग्रह पांडेय के गांव स्थित शहीद पार्क व जखनिया रेलवे स्टेशन पर लगी उनकी प्रतिमा पर साफ सफाई का काम किया गया। 

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने प्रतिमा कि साफ-सफाई कार्य किया। जिसमें नीरज सिंह, आशुतोष सिंह, चिन्टू गुप्ता, राजीव सिंह “टिल्लू”, राजेश, मोहन, डिम्पल सिंह, राहुल इत्यादि मौजूद रहे।  

गौरतलब हो कि 1971 भारत पाक युद्ध नायक व सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद रामउग्रह पाण्डेय की शहादत दिवस श्रधांजलि समारोह आयोजित कर मनाई  जायेगी। इस दौरान शहीद को पुष्पांजलि अर्पण, स्वच्छता अभियान के साथ ही स्वयंसेवी संगठन “मातृभूमि जखनियां” द्वारा समाज के गरीब, निर्बल, असहायों को कम्बल वितरण कर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 

उक्त अवसर पर 8गार्ड्स रेजिमेन्ट प्रतिनिधि शिरोमणि पाठक, हवलदार मनोज जी व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शहीद रामउग्रह पांडेय की शहादत दिवस पर क्षेत्र के युवा शिक्षक नीरज सिंह द्वारा गठित व शोशल मीडिया पर स्थानीय स्तर पर सर्वाधिक लोकप्रिय युवा कमेटी “मातृभूमि जखनिया” के तत्वाधान में गरीब निर्बल असहायों को कंबल वितरित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

'