गाजीपुर नगर निकाय मतदान के पहले तीन घंटे में 14 फीसद पड़े वोट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर निकायों के चुनाव के लिए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान का काम शुरू हुआ। कुछ जगह छिटपुट तकरार को छोड़ कर हर जगह मतदान का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। डीएम के बालाजी, एसपी सोमेन बर्मा तथा राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सहित सभी बड़े अधिकारी चक्रमण कर रहे हैं।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। हालांकि सर्दहवा और सिहरन के कारण सुबह वोटर बूथों पर कम पहुंचे लेकिन उसके बाद बूथों पर जरूर वोटरों की कतार दिखने लगी। कतार में महिला वोटरों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सभी आठ नगर निकायों में सुबह दस बजे तक 14 फीसद वोट पड़ चुके थे। परिसीमन के कारण कई वार्डों में सैकड़ों वोटर के नाम लिस्ट में कट गए हैं। उनमें ज्यादतर को इसकी जानकारी बूथों पर पहुंचने के बाद हुई। इसको लेकर उनमें गुस्सा था।
उम्मीदवार और उनके समर्थक भी घर-घर पहुंच कर वोटरों को बूथों तक पहुंचने का आग्रह कर रहे हैं। इसी बीच कमिश्नर वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण, दीपक रतन भी पहुंच गए हैं। दोनों अधिकारी कई बूथों का निरीक्षण कर चुके हैं।