गाजीपुर: रोड शो, उमड़े जन सैलाब से गद-गद दिखे सपाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका गाजीपुर के लिए सपा प्रत्याशी प्रेमा सिंह के पक्ष में उमड़े जनसमूह ने यह साबित कर दिया कि उनकी जीत को कोई रोक नही सकता । यह बात पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार को कही । उन्होंने कहा की जिस तरह लोगो ने समर्थन दिया है, यह परीवर्तन की लहर है । इस मौके पर उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार को भी जमकर कोसे ।
कहे कि योगी और मोदी के थोथे वादों से जनता वाकित हो चुकी है। गाजीपुर नगरपालीका में पिछले 20 वर्षो मे हुए भ्रष्टाचार की वजह से नगर का आमजन बुनियादी सुविधाओं से महरुम है । यही कारण है कि प्रमुख समाज सेवी विवेक सिंह “शम्मी” की मॉ और स्व विश्वनाथ सिंह की पुत्री प्रेमा सिंह को लोगों ने जिताने का मन बना लिया है । निकाय चुनाव के प्रभारी व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह रोड शो में उमडे जन सैलाब को देख काफी गद-गद दिखे । बोले – पूरे प्रदेश में सपा की लहर चल रही है । इसकी बानगी रोड शो के दौरान देखने को मिली ।
सभी वर्गो ने जिस तरह उत्साह दिखाया है, इससे साबित हो गय है कि इस बार नगर निकाय चुनाव मे सपा अपना परचम फहराएगी । रोड शो में जंगीपुर विधायक डॉ. विरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक राजकुमार गौतम, विजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव, डॉ. सानन्द सिंह, एसपी पाण्डेय, नसन खॉ, गोपाल यादव, मुन्नन यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गुलाम कादिर राईनी, कमर अली, लल्लन सिंह, मिसरु भाई, एड. अखिलेश सिंह, फिरोज जमाल, दिनेश यादव, जावेद खॉ, राकेश यादव, रोशन यादव, सदानन्द यादव, मोहित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह मिंकू, संजय सिंह, पकज राय, सियाराम सिंह, प्रमोद सिंह, आलोक सिंह, निजामुद्दीन खॉ, दीपक सिंह, अनूप खरवार, देवाशु श्रीवास्तव व रामप्रकाश यादव आदि शामिल थे।
इसके पूर्व सिटी रेलेवे स्टेशन से रोड शो सुरु होकर लंका, सकलेनाबाद, मिश्रबाजार, लाल दरवाजा, ताउन हॉल, टेढी बाजार, नवाब साहब के फाटक से होते हुए रजा गंज में सभा के रुप मे तब्दील हो गई। रासते मे जगह – जगह लोगो ने फूल माला पहना कर नेताओं का स्वागत किया ।