Today Breaking News

गाजीपुर जिले में दिल्ली से अच्छे हैं सामुदायिक शौचालय- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर  भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नेक नियति से गाजीपुर के ढांचे को बदलने तथा विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। गाजीपुर में ऐसे सामुदायिक शौचालय बनाए गये हैं जैसा दिल्ली में भी नही है, द हिन्दू अखबार ने लिखा की गाजीपुर में बंगलौर से भी अच्छे शौचालय हैं। इस बात को रविवार के दिन लंका बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्यशि‍यों के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय रेल व दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिंहा ने कही। 

उन्होने कहा कि नगरपालिका के निवर्तमान कार्यकाल में  राजनैतिक विभेद बस कहीं न कहीं अवरोध पैदा किया गया परन्तु अब प्रदेश में अपनी सरकार है निश्चित अब विकास गति तेज होगी। नगर निकायों के विकास के लिए भाजपा ने लोक सभा व विधानसभा चुनावों की तरह संकल्प पत्र जारी किया है जो भाजपा के लिए अपने धार्मिक ग्रंथ गीता की तरह महत्वपूर्ण है। मंत्री ने बताया कि गाजीपुर का श्मशान घाट भी सुन्दर होगा। 

मनोज सिंहा जी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र जन-जन के हाथ में होना चाहिये यह आप सबकी जिम्मेदारी है। सभा को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य व युवा भाजपा नेता विशाल सिंह चंचल ने कहा कि पिछली प्रदेश सरकार को जनता ने उसका परिणाम दे दिया है। गाजीपुर नगर पालिका आदर्श नगर पालिका होगी इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। 

विशाल सिंह चंचल ने कहा कि गाजीपुर को 227 करोड़ की लागत से बनने वाला स्टेडियम प्रदेश सरकार कि जिले के महत्वपूर्ण उपलब्धि‍ है। तथा जल्द ही चीनी मिल का भी निर्माण होने जा रहा है। उन्होने कहा कि सदैव मन्दिर से कतराने वाले लोग आज मन्दिर-मंदिर घुम रहे हैं। 

सभा को सदर विधायक संगीता बलवन्त, विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश राय, योगेश सिंह, अर्जुन सेठ, अमित श्रीवास्तव, सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कृष्णबिहारी राय, रत्ना सरोज, नीतू जायसवाल, अजय राय दारा, अखिलेश सिंह, अमित श्रीवास्तव, रामानुज राय, वीनित शर्मा, रुद्रा पांडेय, कौशिल्या सिंह, अजय कुशवाहा, अभय मौर्या, मीना भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ प्रबुद्ध मारकंडेय सिंह, व संचालन सुमित तिवारी ने किया। सबके प्रति आभार अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने व्यक्त किया।
'