गाजीपुर: भाजपा के लिए लोक संकल्प पत्र गीता की तरह है- मनोज सिन्हा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो को मौलिक बुनियादी सुविधाएं मिले इसकी चिंता आज तक किसी सरकारों ने नही किया था। प्रदेश मे अब स्थापित भाजपा सरकार ने इसके लिए पार्टी ने लोगो को विश्वास दिलाते हुए नगर निकाय चुनाव मे संकल्प पत्र जारी किया है।
भारतीय जनता पार्टी कि विशेषता है चुनाव मे जारी लोक संकल्प पत्र विशेष महत्व रखता है। यह भारतीय जनता पार्टी के लिए गीता की तरह महत्वपूर्ण है। इस संकल्प पत्र के घोषणाओं को योगी सरकार पुरा करेगी, लोगो के विश्वास व निष्ठा पर योगी सरकार ने लोगो से किये वादो के प्रति किसानों के ऋण माफी तथा गाजीपुर मे 227 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण की मंजूरी मिली तथा साथ ही मूलभूत बुनियादी जरूरत के प्रति कार्य कर रही है।
उक्त उदगार रविवार की शाम जंगीपुर नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शैल कुमारी मद्धेशिया के समर्थन मे माली के बगीचे मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही उन्होने केन्द्र सरकार की उपल्बधियों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार के कार्य से देश का मान सम्मान प्रतिष्ठा बढी है।
उन्होने विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का हर प्रतिनिधि अपने दायित्व के प्रति जिम्मेदार होते है । हमारी सरकार ने नगर के लोगो को प्राथमिकता पर स्वच्छ जल तथा भूमिगत विजली सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं को नगरों मे देने का फैसला अपने घोषणा मे किया है।
सभा को काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, रामहित राम, रामनरेश कुशवाहा, संकठा मिश्रा, अवधेश राजभर, ओमप्रकाश गुप्ता,श्यामबली मद्धेशिया आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर रंजू विश्वकर्मा, मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अनिल पांडेय, जय प्रकाश गुप्ता, विनीत शर्मा, सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता व संचालन पवन सुत गुप्ता ने किया। प्रत्याशी शैल कुमारी मद्धेशिया ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।