Today Breaking News

गाजीपुर: पशुधन से होगी देश-प्रदेश की तरक्की – जितेंद्र नाथ पांडेय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचंवर राजकीय पशुचिकित्सालय बाराचवर की तरफ से सोमवार के दिन बरेजी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्मालय पर राष्टीय गोकुल मिशन योजना अन्तर्गत एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ट भाजपा नेता ने प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके पशु आरोग्य मेला का शुभारम्भ किया। 

इस दौरान उन्होने पशुपालको को सम्बोधित करते हुए कहा की आज अगर इस देश मे पशुपालक नही होते तो देश मे श्वेत क्राति नही आती अब पहले की अपेक्षा पशुपालन नही रह गया है पहले की अपेक्षा पशुओं की संख्या घटी है और भारत देश की जनसंख्या  बडी है रोजाना दुग्ध उत्पादन घट रहा है। 

पशुपालको को चाहिए की पशुपालन मे आधुनिक तकनीक का प्रयोग अपनाए तथा अच्छी नश्ल की गाय भैस पाल कर अपनी आय का साधन बढाए, इसके लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार पशुपालको को जागरूक करने मे लगी है डा०शिवचंन्द यादव ने पशूपालको को सलाह देते हुए  कहा की पशुपालक पशुपालन के लिए आधुनीक तौर तरिका अपना कर पशुपालन को ब्वसाय के तौर पर अपनाए इससे पशुपालको की आमदनी भी बढेगी,तथा पशुपालक आर्थिक रूप से सबल भी बनेगा, कार्यक्रम मे कूल 42 पशुओ का चिकित्सकीय परीक्षण पशुचिकित्साधिकारी डा. हरिबंश सिहं के द्धारा इटांस कम्पनी के सहयोग से किया गया तथा पशुपालको मे दवा का वितरण किया गया कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि‍ प. श्याम राज तिवारी, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, शिवशंकर कमलापूरी,ने भी सम्बोधित किया,इस दौरान कृष्चन्द सिहं,रविशंकर यादव,सूनील यादव,देवनाथ यादव, मदसूदन यादव, बाल्मिकी सिहं विन्ध्यवाशिनी गौतम, शभू यादव आलोक सिहं रामजी यादव, रामासंत यादव, सर्वेश यादव, संतोष सिहं, उमाशंकर यादव, विजयनारायण सिहं, हरिश्चन्द लाल, सहित सैकडो़ं लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान डा. रामाश्रय सिहं ने किया तथा संचालन बेटनरी फार्माशिष्ठ अरविन्द यादव ने किया तथा ग्राम प्रधान डा०रामाश्रय सिहं ने पशुआरोग्य मेला मे आये हुए पशुपालको के प्रति आभार प्रकट किया।

'