गाजीपुर निकाय चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने सोमवार को समस्त जोनल, सेक्टर, समस्त थानाध्यक्षों एवं चुनाव व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक पुलिस लाईन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धित बुकलेट उपलव्ध करा दी गयी है जिसमे सभी प्रकार की जानकारी उपलव्ध है उसका अध्ययन कर लें। उन्होने सभी अधिकारियों को आचार संहिता का पालन कराने हेतु निर्देशित किया। पूरे जनपद में सोमवार को सायं पांच बजे से सभी प्रकार के मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाई गयी है इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय।
मतदान केन्द्रो पर 200 मीटर की दूरी तक भीड़ भाड़ इकट्ठा न होने दें, वाहनों को निर्धारित दूरी पर ही रोका जाय। पूरे जनपद मे आवश्यकतानुसार बैरियर लगाये गये है। उन्होने बताया है कि मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घण्टा पूर्व (दिनांक 20 नवंबर को सायं 5 बजे के बाद) सार्वजनिक सभा व चुनाव प्रचार बन्द कर दिया जायेगा। कोई भी उम्मीदवार मतदान समाप्त होने तक निर्धारित समय से 48 घण्टा पूर्व कोई सार्वजनिक सभा नही कर सकता और जूलूस नही निकाल सकता।
सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रो मे बराबर चक्रमण करते रहे। प्रेक्षक विशाल सिंह का आगमन हो चुका है, प्रेक्षक महोदय लोक निर्माण विभाग के अति विशिष्ठ कक्ष सं0-1 मे निवास करेंगे। उनके मिलने का समय प्रातः 9.00 बजे से 10.30 बजे तक एवं सायं 5.00 बजे से 6.00 तक निर्धारित किया गया है। उनका दूरभाष नं0 0548-2220603 एवं मो0 नं0 7518102803 है।