वाराणसी में 10 दिसंबर से शुरू होगी पूर्वांचल के छह जिलों की सेना भर्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी छावनी के रणबांकुरे स्टेडियम में दस दिसंबर में पूर्वांचल के छह जिलों की सेना भर्ती होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने की प्रक्रिया चल रही है।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक मनीष धवन ने बताया कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण के बाद मिला प्रवेश पत्र, 20 रंगीन फोटो, शिक्षा, निवास, चरित्र, जन्मतिथि एवं अविवाहित होने के प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।
स्थाई निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। 10 दिसंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती 22 दिसंबर तक चलेगी। गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ और आजमगढ़ जिले की भर्ती होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए अब तक 81 हजार युवक पंजीयन करा चुके हैं।