Today Breaking News

टीईटी परीक्षा: कड़ाई के चलते 2433 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

गाजीपुर। बेसिक स्‍कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रता परीक्षा टीईटी रविवार को दो पालियों में सम्‍पन्‍न हुआ। परीक्षा सेंटरों पर डीएम, एसपी सहित कई थानों के थानाध्‍यक्ष चक्रमण करते रहे। 

सुबह की प्रथम पाली में आठ परीक्षा सेंटर बनाये गये थें। जिसमे राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, केंद्रीय विद्यालय, लुदर्स कानवेंट इंटर कालेज, एमएच इंटर कालेज, महिला डिग्री कालेज, स्‍वामी सहजानंद महाविद्यालय, पीजी कालेज गोराबाजार में कुल 6825 परीक्षार्थी पंजीकृत थें। जिसमे कुल 5568 परीक्षार्थी भाग लिये। जिसमे 1257 अनुपस्थित रहे। 

दूसरी पाली में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये थें। जिसमे राजकीय बालिका इंटर कालेज, केंद्रीय विद्यालय, राजकीय सिटी इंटर कालेज, लुदर्स कानवेंट इंटर कालेज, एमएच इंटर कालेज, राजकीय महिला डिग्री कालेज, स्‍वामी सहजानंद महाविद्यालय, पीजी कालेज गोराबाजार, डीएवी इंटर कालेज, एमएच इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल रजदेपुर, सनबीम स्‍कूल महाराजगंज, तुलिका पब्लिक स्‍कूल रौजा में कुल 10493 परीक्षार्थी पंजीकृत थें। जिसमे 9317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। 1176 परीक्षार्थी अनु‍पस्थित रहे।

'