Today Breaking News

मांगों को लेकर साक्षरता कर्मियों ने दिया धरना

गाजीपुर/बाराचंवर। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की बाराचवर ब्लाक इकाई के साक्षरता कर्मियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुये बीईओ महोदय के प्रतिनिधि के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इससे पहले ब्लाक समन्वयक और अभिषेक राय और संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष सिंह यादव की संयुक्त अगुवाई में सभी प्रेरक बीआरसी कार्यालय पर इकट्ठा हुये।कार्यालय के गेट पर स्थित शिव मंदिर पर एक सभी लोग धरना देने के लिये बैठ गये।धरने में आये प्रेरकों को सम्बोधित करते हुये ब्लाक समन्वयक अभिषेक राय ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार अगर साक्षरता कर्मियों के प्रति तनिक भी संवेदनशील होती तो अब तक नये दिशा निर्देशों के साथ बकाया मानदेय भी आ गया होता।लेकिन उच्चाधिकारी और सरकार के मंत्रियों की स्थिती यह है कि तीस सितंबर को योजना बंद होने और 28 के बाद से ही बैंकों में अवकाश की जानकारी होने के बावजूद भी तीन महिनों का मानदेय महिने के अंत में 25 तारिख को भेजा गया।एक तो तीन सालों के सापेक्ष मात्र तीन माह का मानदेय आया और उपर से महिने के अंत में आने के कारण और जनपद के अधिकारियों की उदासीनता के चलते उसका भुगतान संभव नहीं हो सका।फिर तो जैसे दशहरा फीका रहा उसी तरह दिवाली भी फीकी ही रह जायेगी क्योंकि तब तक योजना ही बंद हो चुकी है। सभा को संबोधित करते हुये राम आशीष यादव ने कहा कि अब घर बैठकर अपने हक की लड़ाई नहीं हो सकती।इसलिये सबको एकजुट होकर आगे आना होगा और इसके लिये सभी लोग नौ अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन पर धरना देंगे।सरकार हमें न्यूनतम मजदूरी से भी कम पर कार्य करवाती आयी है और उसका भुगतान भी नहीं हुआ है।ऐसे में बकाया भुगतान और सम्मानजनक मानदेय लेने तक यह धरना और प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। सभा के बाद  प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीईओ की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर सहायक लेखाकार प्रवीण राय ने लिया।ज्ञापन के माध्यम से योजना के समय की वृद्धि, साक्षरता कर्मियों के नवीनीकरण, बकाया मानदेय के एकमुश्त भुगतान के साथ सभी साक्षरता कर्मियों का राज्य कर्मचारी के रुप में पद के अनुरुप समायोजन की मांग की गयी। कार्यक्रम के संचालक राम बिलास यादव के साथ धरने में सीता देवी, गीता यादव, वंदना त्रिपाठी, सीमा देवी, अर्चना देवी, माया देवी,संतोष यादव, रविन्द्र राम, रामाशीष गौतम, सुनील सिंह, अंजनी तिवारी सहित सभी प्रेरक उपस्थित रहे।

'