Today Breaking News

प्रखर समाजवादी विचारक थें डा. राममनोहर लोहिया- कुबेरनाथ पांडेय

गाजीपुर। भारत के प्रमुख स्‍वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिंतक समाजवादी नेता डा. राममनोहर लोहिया के पुण्‍य तिथि पर डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज, अध्‍यात्‍मपुर ढोटारी में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्‍वती एवं डा. राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्‍यार्पण एंव पुष्‍पां‍जलि से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. विजेंद्र सिंह ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया प्रमुख स्‍वतंत्रता सेनानी, चिंतक व समाजवादी थें। 
वह अपना सम्‍पूर्ण जीवन समाजवाद, आर्थिक असमानता को दूर करन, रंग-भेद व जातिप्रथा का अन्‍मूलन, गरीबो, वंचितों के लिए समर्पित किया। वह नमक सत्‍याग्रह पर 1932 में शोधप्रबंध पूर्ण किया। कुबेरनाथ पांडेय ने डा. लोहिया के वयक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर प्रकाश डालते हुए उन्‍हे प्रखर समाजवादी विचारक बताया, वे लोकसभा में भी सत्‍तापक्ष के खिलाफ हमेशा मुखर रहते थें। सोमनाथ कुशवाहा ने डा. लोहिया के जीवन परिचय के संदर्भ में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उनके विचारधारा एवं आंदोलनों का विस्‍तार बताया। इस मौके पर राजेश सिंह, रविंद्र कुमार, कमलेश यादव, रमेश चौरसिया आदि लोगों ने ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सत्‍येंद्र सिंह व धन्‍यवाद प्रमोद सिंह ने किया।

'