धूमधाम से मनाया गया बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव का जन्मदिन
गाजीपुर। बिरहा सम्राट व समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ बुद्धवार को काशीनाथ इंस्टिटूयूट आफ टेक्नोलाजी के बांकीखुर्द बाराचंवर के प्रांगण में मनाया गया। जन्मदिन कार्यक्रम में पालिटेक्निक कालेज व हायर एजुकेशन व नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं लोकगीत गायक बड़ी संख्या में उपस्थित थें।
सर्वप्रथम केक काटकर उन्होने जन्मदिन कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद आतीशबाजी से पूरा क्षेत्र जगमग हो उठा। लोकगीत गायकों ने अपनी गायन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध बिरहा गायक सुरेंद्र यादव ने दर्शकों को खूब झुमाया। आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रगट करते हुए बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव ने कहा कि संघर्षो के बाद ही सफलता मिलती है। उन्होने कहा कि बचपन में ही माता-पिता का साया उनके उपर से उठ गया था। इसके बावजूद उन्होने संघर्ष करके लगातार 18 साल विधान परिषद सदस्य रहे। यह उत्तर प्रदेश में मिशाल है।
उन्होने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह मेहनत से पढ़े और लक्ष्य को हासिल करें। उपस्थित शुभचिंतकों के आग्रह पर उन्होने शिव वंदना गाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फेकू यादव गांधी, रमाशंकर यादव, बब्बन यादव, जयहिंद यादव, बुंदेला यादव, रविंद्र प्रताप यादव, वासुदेव पांडेय, पारसनाथ यादव, नरेंद्र प्रताप यादव, फूलबरन यादव, गंगासागर, अमित सिंह, प्रमोद शर्मा, अंकित शर्मा, शिवप्रकाश राय, विजय यादव, लालजी यादव आदि मौजूद थें। आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन काशीनाथ ग्रुप आफ एजुकेशन के प्रबंधक संजय यादव ने किया।