काशी प्रांत के महामंत्री ने निकाय चुनाव के लिए की व्यूह रचना
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित केन्द्र सरकार के गुणवत्तापूर्ण कार्यो के आधार पर देश विपक्ष मुक्त लोकतंत्र की तरफ अग्रसर है। यह बात रविवार को नगर निकाय चुनाव जितने के व्यूह रचना को लेकर बुलाई गयी भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के जिला कार्य समिति बैठक को रायल पैलेस बंशीबाजार में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए काशी क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया ने कही।
उन्होने कहा कि देश के 70 % आबादी पर अपने राष्टवादी ,राष्टभक्ति भावना से जनहित के कार्यों के बल सुशासन स्थापना के साथ देश के मान सम्मान मे लगी है।उन्होने कहा कि जिले के तीन नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों के सभी वार्डो मे तीन दिवसीय जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा जिसमे केन्द्र व प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को बताया जाएगा।18 अक्टूबर को सभी नगरों मे विकास ज्योति पर्व मनाया जाएगा जिसमे मन्दिरों,स्कुलों,तथा सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के साथ रंगोली बनायी जायेगी।दीप पर्व दीपावली के दिन नगरों के सभी वार्डो मे सायं 6 बजे आकाश दीप भाजपा द्वारा जलाकर आसमान मे दीपक जलाया जायेगा। काशी क्षेत्र के विस्तारक प्रभारी नागेश्वर ने कार्य समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट को परम वैभव पर स्थापित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं अब हमे जरुरत है राष्ट के नवनिर्माण मे राष्टहित को सर्वोपरि कर स्वार्थ से परे त्याग व बलिदान की।
विचार धारा के लिए बलिदान हो गये डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी।जिला प्रभारी नन्दकिशोर पांडेय ने कार्यसमिति का वृत्त लेते हुए कहा कि पार्टी के सभी करणीय कार्यों को गाजीपुर के संगठन ने इमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वाह किया है और हम जिले के सभी नगरों मे विजय पताका फहरायेंगे। काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी पुरी सक्रियता से लगकर जनपद कि सभी सिटों पर चुनाव जितेगी। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कार्य समिति बैठक कि अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रमों का पुरा विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि 21 व 22 अक्टूबर को सभी वार्डो कि बैठक, 23 को सभी मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी तथा 23 अक्टुबर को 2 बजे दिन मे दुल्लहपुर मे अति पिछडा वर्ग चेतना रैली का आयोजन किया गया है जिसको प्रदेश सरकार के मंत्री मा अनिल राजभर सम्बोधित करेंगे।
उन्होने बताया कि 25 से 30 अक्टुबर तक सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होना है। बैठक मे नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों से क्षेत्र के लोगों से चुनाव के सफलता हेतु स्वतंत्र सुक्षाव लिया गया तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा महेन्द्र नाथ पांडेय जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई देकर उनके दिर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना किया गया।
कार्यसमिति बैठक को श्री प्रभुनाथ चौहान, विजय शंकर राय,वृजेन्द्र राय,रामहित राम,रामतेज पांडेय,सरोज कुशवाहा ने भी सम्बोधित किया तथा इस अवसर पर जितेन्द्र नाथ पांडेय,ओमप्रकाश राम, श्यामराज तिवारी,अच्छेलाल गुप्ता,विनोद अग्रवाल,नरेन्द्र सिंह रमेश सिंह पप्पू,अखिलेश सिंह, पप्पू सिंह,मीरा श्रीवास्तव,रमाकांत सिंह, शीला सोनकर,रास बिहारी राय, हरेंद्र यादव,रत्ना सरोज,रूद्रा पांडेय,सरोज मिश्रा, अनिल पांडेय,संकठा मिश्रा,राजीव सिंह, ओमकार सिंह,मनोज बिन्द,अनिल यादव, अखिलेश राय,सुदर्शन कन्नोजिया,रविन्द्र श्रीवास्तव,रघुवंश सिंह, राधेश्याम मोदनवाल,तेरसु यादव,राजन प्रजापति,डा रजनीश सिंह,विष्णु प्रताप सिंह,दुर्गविजय शर्मा,कुंवर बहादुर सिंह, वीभा पाल व शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित पुरा फोरम उपस्थित रहा।