Today Breaking News

देवरिया कांडः सरेंडर के फेर में फरार मुल्जिमान, कोर्ट में पड़ी अर्जी

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली के देवरिया खास गांव के दो भाइयों पर करीब एक वक्त पर अलग-अलग जगह हुए सीरियल अटैक के मामले में फरार मुल्जिमान कोर्ट में सरेंडर करना चाहते हैं। इसके लिए शुक्रवार को कोर्ट में दो अर्जी पड़ी। शहर कोतवाली में दर्ज नन्हकू यादव पर अटैक के मामले में संतोष राय उर्फ बबलू, विनय राय पमपम तथा अनुज राय मिंकू की अर्जी पड़ी थी लेकिन इसकी भनक लगने पर पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। संभव हो कि पुलिस के हत्थे चढ़ने के डर से मुल्जिमान कोर्ट कैंपस तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाए जबकि दूसरी अर्जी जमानियां कोतवाली में अरविंद यादव पर अटैक के मामले में थी। 

उसमें मोहन राय, जयगोविंद राय, संतोष राय बबलू तथा अवनीश राय उर्फ गुड्डू की थी। कोर्ट इस मामले में जमानियां कोतवाली से सात अक्टूबर को केस डायरी मांगी है। सरेंडर की अर्जी की पुष्टि शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस के दबाव से फरार मुल्जिमान परेशान हो गए हैं लेकिन पूरी कोशिश है कि उन्हें गिरफ्त में लिया जाए। मालूम हो कि बीते 19 सितंबर की शाम शहर कोतवाली के अकलपुरा(रौजा) में देवरिया खास के रहने वाले नन्हकू यादव को गोली मारी गई थी। करीब उसी वक्त नन्हकू के भाई अरविंद यादव पर गांव की चट्टी पर अटैक हुआ था। 

हालांकि चट्टी पर दो हमलावरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया था। उनमें अनुभव राय निवासी नेवाजूराय नगसर थाना नगसर को मौके पर ही मार डाला था। दूसरे हमलावर शंकर राय बसुका थाना गहमर को पुलिस ग्रामीणों के चंगुल से बचा कर गिरफ्त में ले ली थी। घायल नन्हकू की 25 सितंबर को इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। इसी बीच पहली अक्टूबर को शहर कोतवाली पुलिस नन्हकू के हत्यारे के रूप में राहुल राय देवरिया खास, दीपक यादव अड़रिया थाना सुहवल, आशुतोष राय उर्फ जुगनू बेटाबर तथा अनिल राय उर्फ टप्पू निवासी सोनवानी थाना करीमुद्दीनपुर को अंधऊ तिराहे से गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी। हालांकि इस मामले में एक पेंच और सामने आया। घटना के एक दिन पहले नामजद मुल्जिम संतोष राय उर्फ बबलू तथा विनय राय पमपम बक्सर(बिहार) की शहर कोतवाली पुलिस शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर बक्सर सेंट्रल जेल में भेज चुकी थी। घटना के बाद वह दोनों वहां से जमानत पर रिहा हुए थे।
'