मनोज सिन्हा एम्स में दाखिल, आज हो सकते हैं डिस्चार्ज
गाजीपुर। संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की सेहत सामान्य है। दिल्ली में रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल से वह सोमवार को खुद ही एम्स चले गए। जहां उन्हें एहतियातन आईसीयू में दाखिल किया गया। उनके निजी स्टाफ ने गाजीपुर न्यूज़ को बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो चार अक्टूबर को उन्हें एम्स से छुट्टी भी मिल जाएगी। उनकी सेहत में काफी सुधार है। मालूम हो कि श्री सिन्हा को यूरिन में इंफेक्शन की शिकायत है। उसकी वजह से वह ज्वर से ग्रसित थे। उनका इलाज वाराणसी के प्रमुख चिकित्सक मधुकर राय कर रहे थे।
बीते 30 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर श्री सिन्हा गाजीपुर आए थे लेकिन अंतिम दिन सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक भाग-दौड़ के कारण यह नौबत आई थी। निजी स्टाफ ने इस बात से साफ इन्कार किया कि उन्हें हृदय अथवा गुर्दे में कोई शिकायत है।