कोर्ट व प्रशासन को गुमराह कर जंगीपुर नगर पंचायत के पूर्व ईओ ने किया लाखों का घोटाला, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। नगर पंचायत जंगीपुर में रिटायर्ड कर्मचारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पर फर्जी ढंग से ईओ बनकर वित्तीय कार्यो का संपादन कर लाखों रुपयों का गबन करने के आरोप में थाने में धारा 420/419 अपराध संख्या 0655 में मुकदमा कायम होने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुल मुहम्मद पुत्र स्व. अब्दुल अजीज ग्राम जंगीपुर ने प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र अवध बिहारी लाल श्रीवास्तव निवासी मुहल्ला उर्दूबाजार थाना कोतवाली जिला गाजीपुर पर आरोप लगाया है कि आदर्श नगर पंचायत जंगीपुर में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण उक्त पद का भार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया। कुछ समय बाद उन्हे इस पद से हटा दिया गया।
जिससे विरुद्ध प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने शासन स्तर पर अपना क्लेम प्रस्तुत किया। जिसे शासन ने छह दिसंबर 2000 को निरस्त कर दिया। प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से रिट संख्या 22524/2001 उच्च न्यायालय में दाखिल किया गया। जिसे उच्च न्यायालय ने 24 जून 2001 को खारिज कर दिया। प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के तरफ से पुन: हाईकोर्ट में तीन याचिका दाखिल किया गया।
सभी अपीलों को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया। इसके बावजूद बिना किसी अधिकार के जालसाजी व धोखाधड़ी करके प्रमोद कुमार श्रीवास्तव जंगीपुर के ईओ बनकर वित्तीय कार्य का संपादन कर लाखों का गबन करते रहे। इस संदर्भ में जंगीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व ईओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।