गाजीपुर: स्वदेशी हुनर का जलवा बिखेरे है दिव्यांग बच्चें – सलोजा
गाजीपुर। समपर्ण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी दिव्यांग विद्यालय के एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सोमवार को विकास भवन परिसर में मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गयी वस्तुओं को लगाया है। मेले का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र मोहन शुक्ला एवं जिला दिव्यांगजन सशक्ति करण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों द्वारा बनाई गयी कला को भरपूर सराहना किये।
उन्होने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर वह प्रतिभा छिपी रहती है जो अच्छे से अच्छा व्यक्ति उस कार्य को नही कर सकता है। दिव्यांग बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को और निखारने की जरूरत है। मेले का संचालन संरक्षिका सविता सिंह ने की।
सुखबीर एग्रो एनर्जी के जीएम सलोजा ने कहा कि समपर्ण में जो स्वदेशी हुनर का जलवा विखेरा है उससे जनपद ही नही पुरा देश स्वदेशी हो सकता है। चाइना समानो की अपेक्षा का कई तरह के फायदे नजर आते है। इस मौके पर श्री राम सिंह, लालिमा सिंह, कुसुमलता, नाजिया बेगम, रिंकू पांडेय, राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव, उषा सिंह, प्रभुनाथ खरवार, चंदन, कमलेश यादव, अफजाल, अरविंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।