सपा नेता डा. समीर ने नगर पालिका के आरक्षण पर जताया आपत्ति
गाजीपुर। समाजवादी युवा नेता डा. समीर सिंह ने जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायत के आरक्षण पर सवाल उठाया है कि शासन ने जिले के तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में इस प्रकार से आरक्षण किया है, इस आरक्षण का आधार क्या है।
गाजीपुर नगर पालिका पिछले 15 वर्षो तक पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित था। पिछली बार 2013 के चुनाव में सामान्य हुआ। इस बार न तो नगर पालिका के क्षेत्र का परिसीमन हुआ और न ही जनगणना हुई। किस आधार पर आरक्षण का निर्धारण हुआ है। युवा सपा नेता ने बताया कि यह आरक्षण भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव में किया गया है। इसपर समाजवादी पार्टी को घोर आपत्ति है।