Today Breaking News

निकाय चुनाव: नगरपालिका गाजीपुर में भाजपा के टिकट के लिए मारामारी

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के जिला कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर रविवार को भारी गहमा-गहमी के बीच पहले दिन पार्टी शीर्ष नेतृत्व के मंशा अनुसार गाजीपुर नगर निकाय व गाजीपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रभारी काशी क्षेत्र मंत्री दीलिप सिंह पटेल नगरपालिका अध्यक्ष व सभासदों के चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन स्वीकार कर उनसे औपचारिक बातचीत किये। 

इस अवसर पर अध्यक्ष पद  के लिए आवेदन करने वाले लोगों मे राधिका देवी पत्नी रोहिणी कुमार मुन्ना, साधना, श्वेता वर्मा, गरिमा सिंह तथा सभासद पदों पर रामेश्वर तिवारी, विनोद कुमार, कमलेश बिन्द, सोमेश मोहन राय, संजय कुमार गुप्ता, कुंवर रुपेश सिंह, पुष्पा यादव, नीतू सिंह, कमलेश वर्मा आदि  ने आवेदन किया। अध्यक्ष पद के लिये कुल 09  तथा विभिन्न सभी 25 वार्डो से कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए। 

कल दूसरे और अंतिम दिन भी जिला कार्यालय पर चुनाव प्रभारी दिलिप सिंह पटेल उपस्थित रहकर लोंगो से आवेदन लेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेगे।  इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, नगरपालिका गाजीपुर के समन्वयक ओमप्रकाश राय, नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, राजन प्रजापति, योगेश सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, कमलेश प्रकाश सिंह, कार्तिक गुप्ता, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी तथा शैलेन्द्र सिंह सहित आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 
 '