जनता के लाखों की गाढ़ी कमाई लेकर चिट कंपनी फरार
गाजीपुर। फर्जी चिट कंपनी द्वारा लाखों रुपये जनता का लूटरकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामजी यादव निवासी बड़ेसर जमानियां ने गाजीपुर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है कि शेषनाथ यादव निवासी गोसिंदेपुर करंडा ने रियल सनराईज केएम टेक लिमिटेड महुआबाग गाजीपुर जिसका मुख्यालय डी-48 कंपनी विधानपाली पश्चिम बंगाल कलकत्ता है उसका एजेंट बताया।
उन्होने बताया कि कंपनी जनता से पैसे इकट्ठा कर व्यवसाय कर उनका पैसा दोगुना कर देती है। वादी ने बताया कि हम शेषनाथ यादव के झासे में आ गये और पैसा इकट्ठा करने लगे। इसके बाद करंडा के भटौली गांव में वासिंग पाउडर का प्लांट लगाया गया। जिससे निवेशकों का और विश्वास हो गया। ज्यादा कलेक्शन आने पर कंपनी एक दिन ताला बंदकर उसके एजेंट शेषनाथ व अन्य लोग गायब हो गये।
तो हम प्रार्थी कलकत्ता फोन से बात किये पहले तो आश्वासन मिला कि भुगतान हो जायेगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद हम लोग शेषनाथ यादव, राजेश सिंह से मिले और भुगतान के लिए कहा। तो वह हमे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिये। इसके बाद हम लोग कलकत्ता गये तो वहां इन नाम की कोई कंपनी नही मिली। पुलिस ने इस संदर्भ में शेषनाथ यादव, श्रीमति इंद्रा देवी, अंकित यादव, शिवा प्रसाद घोस, राजेश सिंह, निवासीगण पश्चिम बंगाल, सुमन कुमार घोस आगरा, सरदार अतिकूर रहमान बलिया, विश्वजीत विश्वास पश्चिम बंगाल के खिलाफ धारा 406, 419, 420, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।