Today Breaking News

गाजीपुर: आलू के वाजिब दाम नही मिलने से किसान बेहाल

गाजीपुर। कृषि मंडी परिषद के पूर्व चेयरमैन काशीनाथ यादव ने बताया कि बीजेपी सरकार द्वारा आलू उत्पादक किसानों व कामगारों का भारी शोषण हो रहा है। उत्तर प्रदेश के किसानों को आलू का वाजिब दाम नहीं मिल रहा। किसानों ने अपना आलू प्रदेश के शीतगृहों में रखा था लेकिन निकासी के समय आलू 200 रुपए से लेकर 225 रूपये प्रति बोरी बिक रहा है। 

किसानों को शीतगृहों का किराया खर्च निकालने के बाद उसे 50 रूपये प्रति बोरी भी नहीं बच रहा है। जिससें किसान अपना आलू शीतगृहों से नहीं उठा रहे हैं। आलू की लागत प्रति वीघा पन्द्रह हजार रूपया आ रही है, इससें किसान परेशान हैं। सरकार द्वारा आलू क्रय केन्द्र खोलने की घोषणा खोखली साबित हुई है। आलू सरकार द्वारा नहीं खरीदा जा रहा है। 

काशीनाथ यादव ने बताया कि किसानों व व्‍यापारियों द्वारा कोल्‍ड स्‍टोरोजो आलू निकासी नही किये जाने पर कोल्‍ड स्‍टोरेज मालिकों को दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ उनको किराया नही मिल रहा है तो दूसरी तरफ उन्‍हे खाली कराने के लिए भी लाखो रूपये खर्च करने पड़ रहें है। उन्‍होने कहा कि भाजपा सरकार किसानो के प्रति सौतेला व्‍यवहार अपना रही है। वह केवल राम नाम जप रही है अन्‍न देवता कोई ख्‍याल नही कर रही है।

'