नन्हकू हत्याकांड: पुलिस को चकमा देकर बबलू राय सहित दो मुल्जिम न्यायालय में हाजिर
गाजीपुर। दूध विक्रेता नन्हकू यादव की हत्या व भाई अरविंद यादव को गोली मारकर घायल करने के मुख्य आरोपी संतोष राय उर्फ बबलू पुत्र जगदम्बा राय, विनय राय उर्फ पम्पम राय पुत्र जयगोविंद राय ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को सीजेएम सत्यजीत पाठक के न्यायालय में अपने आप को आत्म समर्पण कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को जमानियां कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी नन्हकू यादव शहर से दूध बेचकर साइकिल से अपने घर जा रहे थें तभी अकलपुरा रौजा के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उसी समय बदमाशों ने बड़े भाई अरविंद यादव को देवरिया चट्टी पर गोली मारकर भाग रहे बदमाशों में दो बदमाशों को मौके से पकड़ लिया और एक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया तथा दूसरे को अधमरा कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था।
इस मामले में सतोष राय, विनय राय पर 307, 302 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से दोनों फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय परिसर में हाजिर हो गये। दोनों को न्यायिक सुरक्षा में जेल भेज दिया गया।