शुरु हो गया भाजपा में दंगल, भाजयुमो के महामंत्री वासुदेव पांडेय को चप्पल लेकर प्रधान अभिषेक सिंह ने धमकाया
गाजीपुर/बाराचवर। स्थानीय बिकास खण्ड सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्धितीय सम्पूर्णान्द उपाध्याय के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल खण्ड बिकास अधिकारी धनन्जय सिहं से मिलकर उनको आठ सूत्रीय मांग पत्र सौपा तथा सभी के बीच उस मांग पत्र को पडकर सुनाया, प्रतिनिधि मण्डल ने खण्ड बिकास अधिकारी को बताया की खण्ड बिकास अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अडडा बन गया है शौचालय, आवास योजना के लाभार्थियो से भारी धन उगाही की जा रही है।
जिस पर कडाई से रोक लगाने की आवस्यकता है ग्राम पंचायतो मे खुली बैठक नही हो रही है सभी ग्राम पंचायतो मे खूली बैठक करायी जाय ताकि केद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाऔ को जनता जान सके तब तक इसी बीच किसान मोर्चा के जिलामहामंत्री बासुदेव पाण्डेय ने अपने ग्राम सभा ढोटारी मे आजतक खुली बैठक नही हुई इसका मामला खण्ड बिकास अधिकारी के सामने रखा, तब तक उस ग्राम सभा के प्रधान अभिषेक सिहं मिंटू जो जिला प्रधान संघ के उपाध्यक्ष तथा बाराचवर ब्लाक ईकाई के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और जिला मंहामंत्री वासुदेव पाण्डेय के बीच टकरार शुरू हो गयी।
मिटू सिहं ने पाण्डेय के ऊपर चप्पल निकाल लिया, किसी तरह से प. शयामराज तिवारी तथा शशिभूषण सिहं नथूनी ने दोनो लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया, तथा कहा की भाजपा एक अनुशासित पार्टी है जो भाजपा में रहता है अनुशासन जानता है आपलोग अनुशासन में रह कर कार्य करे, आप लोगो का यह घरेलू मामला है। दोनो लोग एक ही गांव से बिलांग करते प्रतिनिधि मण्डल मे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णान्द राय, ब्रजेन्द्र सिहं मण्डल अध्यक्ष डा; रामकरन बिदं, सतोष कूमार सिहं, सजय श्रीवास्तव शिवजी सिहं, डा. राधेशयाम कुशवाहा, राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।