Today Breaking News

चार दिन बंद रहेंगे बैंक - ध्यान दें ग्राहक!

गाजीपुर। राष्ट्रीयकृत बैंक दीपावली को लेकर 19 अक्टूबर से तीन दिन बंद रहेंगे। उसके बाद 22 अक्टूबर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। मतलब बैंक अब 23 अक्टूबर को खुलेंगे। हालांकि अग्रणी बैंक यूबीआई के जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी एटीएम भरे जा रहे हैं। 

ठेके पर दिए गए एटीएम में बंदी के दौरान भी नोट की कमी नहीं होगी। अलबत्ता, शाखाओं से जुड़े एटीएम में बंदी के वक्त नोट भरना संभव नहीं होगा। गाजीपुर में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कुल करीब 150 एटीएम हैं। उनमें गाजीपुर शहर के 15 एटीएम शामिल हैं। एक सवाल पर जिला प्रबंधक ने बताया कि गाजीपुर में हर रोज एक अरब रुपये का लेनदेन होता है।
'